#MainpuriViralVideo #RevolverGirlAtMainpuri
जब दिन सामान्य हो और कोई सामान्य सी लड़की आप के बगल में खड़ी होकर कोल्ड ड्रिंक पी रही हो तो आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि उसकी इसकी कमर में .315 बोर का तमंचा होगा पर मैनपुरी में कुछ ऐसा ही हुआ है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जेल चौराहे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कोल्ड ड्रिंक पी रही एक युवती ने अपनी कमर में तमंचा लगाया हुआ था।